देशमुख के वकील ने कहा अब वाझे से नहीं पूछने सवाल

Deshmukhs lawyer said that now do not ask questions to Wajhe
देशमुख के वकील ने कहा अब वाझे से नहीं पूछने सवाल
भ्रष्टाचार आरोप मामला देशमुख के वकील ने कहा अब वाझे से नहीं पूछने सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए पूर्व न्यायमूर्ति चांदिवाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सामने बुधवार को देशमुख की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता गिरीश कुलकर्णी ने कहा कि वे अब इस मामले में बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे से कोई सवाल नहीं करना चाहते है। उन्हें वाझे से जो सवाल करने थे। वे उन्होंने कर लिए है। इसके मद्देनजर कमेटी ने अब अगली सुनवाई 24 दिसंबर को रखी है। इससे पहले मंगलवार को कमेटी ने सुनवाई के लिए टालने की मांग करने पर देशमुख पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। गौरतलब है कि पिछली जिरह के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब में वाझे ने कहा था कि पूर्व मंत्री देशमुख व उनके स्टाफ मुझसे कभी पैसे नहीं मांगे थे। इसके अलावा पूर्व मंत्री देशमुख ने मुझे बार व रेस्टोरेंट से वसूली करने के लिए भी नहीं कहा था। इधर वाझे ने भी कमेटी के सामने एक आवेदन दायर किया है। जिसमें वाझे ने खुद जिरह करने की अनुमति मांगी है। 

 

Created On :   22 Dec 2021 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story