प्रतिबंध के वाबजूद हो रहा डामर मिक्सिंग प्लांट का संचालन, रहवासी परेशान

Despite the ban, continued operation of asphalt mixer plant
प्रतिबंध के वाबजूद हो रहा डामर मिक्सिंग प्लांट का संचालन, रहवासी परेशान
प्रतिबंध के वाबजूद हो रहा डामर मिक्सिंग प्लांट का संचालन, रहवासी परेशान


डिजिटल डेस्क शहडोल । मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर ग्राम कुदरी में आबादी के बीच प्रतिबंध के बावजूद डामर मिक्सर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। प्लांट की चिमनी से काला धुंआ निकलता रहता है। प्लांट से कुछ मीटर की दूरी पर ही निजी स्कूल स्थित है। आसपास बसाहट भी है। जिसके धुएं से छात्र और रहवासी परेशान हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 5 महीने पहले प्लांट को बंद करने का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसका पालन आज तक नहीं किया गया है।
इस प्लांट को लेकर कई बार पहले भी शिकायतें हो चुकी हुई थी। उस समय संचालक द्वारा कहा गया था कि प्लांट स्थापना के समय न तो बसाहट थी और न ही स्कूल बना था। प्रदूषण विभाग ने इस तर्क को खारिज करते हुए नोटिस में उल्लेख किया था कि चूंकि अब वहां बसाहट हो चुकी है। इसलिए उसका संचालन बंद किया जाये। नोटिस के बाद कुछ समय के लिए प्लांट बंद रहा, लेकिन अब पुन: चलने लगा है। प्रदूषण विभाग नेबंद करने का नोटिस दिया था।
लोगों की शिकायत है कि प्लांट के चिमनी की ऊंचाई कम है। जिससे धुंआ घरों में घुसता है। धुंए का गुबार स्कूल के कमरों तक में आता है। बच्चों की ड्रेस काली हो जाती है। सांस लेने में दिक्कत होती है। हालातों को लेकर प्रदूषण विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं। प्लांट से कुछ ही दूरी पर विभाग का कार्यालय मौजूद है, लेकिन अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। नोटिस जारी करते तक कार्रवाई सीमित है।
पुन: देंगे नोटिस
डामर मिक्सिंग प्लांट के धुंआ से छात्र व रहवासी परेशान हैं। प्लांट बंद करने की नोटिस 5 महीने पूर्व दी गई थी। इसे दूसरी जगह सिफ्ट करने को कहा गया था। संचालन हो रहा है तो फिर से बंद करने की नोटिस जारी की जाएगी।
डॉ. एसबी तिवारी, वैज्ञानिक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

 

Created On :   18 Dec 2017 1:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story