- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- निमंत्रण के बावजूद कुमारस्वामी की...
निमंत्रण के बावजूद कुमारस्वामी की शपथविधि में नहीं पहुंचे उद्धव, यह था कारण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे निमंत्रण के बावजूद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की शपथविधि समारोह में नहीं जा पाए। उद्धव पालघर लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए व्यस्त होने के कारण कर्नाटक में नहीं गए। बुधवार को शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने फोन करके उद्धव को बुलाया था। उनकी इच्छा थी कि शिवसेना की तरफ से कोई नेता जद(एस) प्रमुख कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री पद के शपथविधि समारोह में शामिल होकर उन्हें शुभकामनाएं दें लेकिन पालघर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में उद्धव के साथ पार्टी के बड़े नेता व्यस्त हैं। उद्धव की चुनाव प्रचार सभा थी। इस कारण वह कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
राऊत ने कहा कि उद्धव कर्नाटक में नहीं जा पाए हैं लेकिन हमारी ओर से उन्हें शुभकामनाएं हैं। प्रदेश और देश में सत्ताधारी भाजपा की सहयोगी शिवसेना कई मौकों पर विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के साथ मंच साझा कर चुकी है। पार्टी के नेता कई बार विपक्ष के मोदी विरोधी सुर में सुर मिलाते नजर आए हैं।
इससे पहले उद्धव ने पिछले साल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुंबई दौरे के समय उनसे मुलाकात की थी। उद्धव खुद ममता से मिलने के लिए होटल में गए थे। उद्धव एनडीए का साथ छोड़ने वाले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के भी संपर्क में रहते हैं। शिवसेना ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है।
Created On :   23 May 2018 8:35 PM IST