लॉकडाउन के बावजूद खचाखच भरे पब और बार में चल रही थी पार्टी, 196 गिरफ्तार

Despite the lockdown, the party in pubs and bars, 196 arrested
लॉकडाउन के बावजूद खचाखच भरे पब और बार में चल रही थी पार्टी, 196 गिरफ्तार
लॉकडाउन के बावजूद खचाखच भरे पब और बार में चल रही थी पार्टी, 196 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर अंधेरी इलाके में स्थित बार और पब से पुलिस ने 196 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ज्यादातर आरोपी ग्राहक हैं साथ ही कुछ कर्मचारियों और मैनेजर को भी पुलिस ने दबोचा है। हालांकि सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। गुप्त सूचना के बाद मुंबई पुलिस की समाजसेवा शाखा ने साकीनाका इलाके में स्थित बार और पब में रविवार तड़के छापा मारा। स्पा बार एंड कैफे, मित्रों पब और पेनिंसुला ग्रैंड होटल में यह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को यहां पार्टी कर रहे 171 ग्राहक मिलें जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा मामले में 19 कर्मचारियों, दो बार मालिकों, तीन मैनेजरों और एक कैशियर को भी गिरफ्तार किया गया हैै।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 285 समेत संबंधित धाराओं के तहत लॉकडाउन से जुड़े आदेश का उल्लंघन करने और लापरवाही के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। पांच अक्टूबर से कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुए पब और बार खोलने की तो राज्य सरकार ने इजाजत दे दी है लेकिन फिलहाल उन्हें क्षमता के 50 फीसदी ग्राहकों की ही इजाजत दी गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन भी 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। मुंबई में फिलहाल कोरोना संक्रमण के दो लाख 57 हजार 500 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 10 हजार 250 तक पहुंच गई है।

 

Created On :   1 Nov 2020 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story