- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 2 अक्टूबर तक पूरे हो...
2 अक्टूबर तक पूरे हो सेवाग्राम-पवनार वर्धा के विकास कार्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मद्देनजर सेवाग्राम-पवनार वर्धा विकास प्रारुप के अंतर्गत जारी सारे विकास कार्य आगामी दो अक्टूबर तक पूरे किए जाए। सारे काम आला दर्जे के होने चाहिए। पालकमंत्री, लोकप्रतिनिधि व जिलाधिकारी इन कामों पर निगरानी रखें। सभी कार्यों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व आचार्य विनोबा भावे के व्यक्तित्व की छाप नजर आनी चाहिए। यह अपेक्षा व्यक्त करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि सेवाग्राम-पवनार वर्धा विकास के अंतर्गत जारी कार्यों के लिए निधि की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी। जरुरत पड़ी तो और निधि उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला विकास योजना के तहत नागपुर के लिए सौ करोड़ रुपए जबकि वर्धा के लिए 25 करोड़ रुपए की अतिरिक्त निधि प्रदान की गई है।
सेवाग्राम-पावनार वर्धा विकास कार्यों के प्रारुप को लेकर मंत्रालय में आयोजित बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित ने अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सेवाग्राम-पावनार वर्धा में जारी कार्यों का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए उसके कार्य की गति बढ़ाए। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के सामने दो टूक शब्दों में कहा है कि काम की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। कार्य के दौरान अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में वर्धा के पालकमंत्री सुनील केदार व विधायक पंकज भोयर सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान सेवा ग्राम विकास कार्यक्रम अंतगर्त ‘गांधी फॉर टूमारो’ नाम के संस्थान का प्रारुप भी पेश किया गया। जिस पर गौर करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्धा में कई ऐतिहासिक संस्थाएं व सामाजिक कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। सभी लोगों तक इनके कार्य पहुंचे इसके लिए कदम उठाए जाने चाहिए। इसके अलावा यहां आनेवाले पर्यटकों के लिए जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए प्रयत्न किया जाना चाहिए। किसी भी कार्य के लिए सरकार की ओर से निधि की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी। जरुरत पड़ने अतिरिक्त निधि भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्धा स्थित सरकारी कार्यालयों व पर्यटन स्थलों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
Created On :   22 Feb 2020 6:37 PM IST