- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विमान इंजन में खामी विवाद : सुरक्षा...
विमान इंजन में खामी विवाद : सुरक्षा के किए जा रहे सभी इंतजाम-DGCA ने दी हाईकोर्ट को जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि वह ए320 कुछ विमानों के इंजिन फेलियर के मामले में सुरक्षा के लिहाज से सभी जरुरी कदम उठा रहा है। महानगर निवासी हरीष अग्रवाल ने इस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया था कि ए320 नियो विमानों में लगाए गए प्रेट एंड विटनी इंजिन के फेल होने की काफी संभावना है। इसलिए इन्हें बदलने का निर्देश दिया जाए।
सुरक्षा के किए जा रहे सभी इंतजाम
जस्टिस नरेश पाटील व जस्टिस गिरीष कुलकर्णी की बेंच के सामने याचिका पर सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि केंद्र सरकार व DGCA हवाई सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे। यह सरकार व DGCA का दायित्व है कि वह हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सभी जरुरी कदम उठाए। इस दौरान DGCA के वकील ने बेंच को आश्वस्त किया कि DGCA सुरक्षा के लिहाज से जरुरी सभी कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता ने जिन इंजन में खामी के मुद्दे को उठाया है, उसे DGCA ने गंभीरता से लिया है।
विमान के खामीवाले इंजिन से जुड़ा विवाद
उन्होंने कहा कि यदि इंजिन का समय समय पर निरीक्षण व रखरखाव किया जाए तो गड़बड़ी को दूर किया जा सकता है। सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। हम सुरक्षा से जुड़े सभी कदम उठा रहे है। इस पर बेंच ने कहा कि यदि विशेषज्ञ कह रहे है कि सुरक्षा के सभी कदम उठाए जा चुके है तो हम याचिका को समाप्त कर देगे। बेंच ने फिलहाल मामले की सुनवाई 16 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है।
Created On :   5 April 2018 8:24 PM IST