पुलिस शिकायत प्राधिकरण से हटाए ढाकणे, हत्या के प्रयास का मामला था दर्ज

Dhakane removed from Police Complaints Authority, case of attempt to murder was registered
पुलिस शिकायत प्राधिकरण से हटाए ढाकणे, हत्या के प्रयास का मामला था दर्ज
पुलिस शिकायत प्राधिकरण से हटाए ढाकणे, हत्या के प्रयास का मामला था दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य पद से राजकुमार ढाकणे को हटा दिया है। सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने ढाकणे के बारे में प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। इसमें उनके खिलाफ गंभीर स्वरूप के मामले दर्ज होने का उल्लेख है। इसलिए सरकार ने ढाकणे को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य पद से हटाने का फैसला किया है। 

इससे पहले सरकार ने 14 जुलाई 2020 को अधिसूचना जारी कर ढाकणे को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य पद पर नियुक्ति किया था। सरकार ने नागरिक समाज के लिए प्रतिष्ठित व्यक्ति वर्ग में ढाकणे की नियुक्ति की थी। महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत यह नियुक्ति की जाती है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने ढाकणे की नियुक्ति की जांच की मांग की थी। इसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे। ढाकणे के खिलाफ पुणे के कोरेगांव पुलिस स्टेशन में वर्ष 2015 में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।  

Created On :   8 July 2021 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story