- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वच्छता के लिए धुरखेड़ा को मिला...
स्वच्छता के लिए धुरखेड़ा को मिला ओडीएफ प्लस, वैक्सीनेशन शिविर भी कल
डिजिटल डेस्क, कोंढाली। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत काटोल तहसील की ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी श्रृंखला में धुरखेड़ा ग्राम पंचायत ‘ओडीएफ प्लस’ का दर्जा प्राप्त हुआ। ग्राम पंचायत की ओर से स्वच्छ सप्ताह चलाकर श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण गांव, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, गांव के चौराहों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों से प्लास्टिक व कचरा संकलन, नालियों की सफाई जनसहयोग से की गई। गांव के वारकरी संप्रदाय के साथ ही लोगों ने झांझ,मंजिरे, मृदंग की ताल पर स्वच्छता अभियान के बारे में जनजागृति की गई। सरपंच तथा जनभागीदारी के माध्यम से उचित विधि के बारे में जागरूकता करते हुए ‘हर घर में नल से जल’, नियमित साफ-सफाई एवं रख-रखाव के संबंध में ग्राम व मासिक सभा में प्रस्ताव पारित किया गया। प्लास्टिक बैग संकलन के साथ ही ग्रामीणों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने, बेकार प्लास्टिक की वस्तुओं के उपयोग और गैर-उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। पॉलीथिन के बजाए कपड़े व जूट की थैली निर्माण कार्य से महिलाओं को रोजगार के अवसर, मनरेगा और 15वें वित्त आयोग के तहत घरेलू स्तर पर शोषखड्डे बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर धुरखेड़ा के सरपंच विट्ठलराव उके, उप सरपंच सुदर्शन झोड़े, ग्रापं सदस्य, काटोल पंस के बीडीओ संजय पाटील, ग्रामसेवक मनीषा मोरे, जिला सलाहकार निखिल रौंदलकर, तहसील समन्वयक अंगद डफर, राजू निनावे, आंगनवाड़ी सेविका शीला येसनसुरे, आशा कार्यकर्ता ज्योति भोंगले सहित महिला मंडल व ग्रामीण मौजूद थे।
कोंढाली में 18 प्लस वैक्सीनेशन शिविर कल
राजेंद्र सिंह (बाबा) व्यास कला-वाणिज्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंढाली के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 18 प्लस के लिए टीकाकरण शिविर शुरू होने की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य हरिदास लाड़के ने दी। महाविद्यालय के माध्यम से टीका लगवाने जनजागृति के लिये रासेयो विभाग के माध्यम से शनिवार 9अक्टूबर को जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाॅ. एस. के. सय्यद ने कोविड-19 व आज की स्थिति पर मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय के प्रत्येक छात्रों ने वैक्सीन लगवाने की अपील प्राचार्य हरिदास लाड़के, डाॅ. गोपीचंद कठाणे, डाॅ. राजू अंबाडकर, लोमेश्वर घागरे, डाॅ. महेंद्रसिंह राठोड़ आदि ने उपस्थित अभिभावक, छात्र तथा महाविद्यालयीन स्टाफ से की।संचालन डाॅ. राजू खरडे ने एवं आभार डाॅ. प्रज्ञा उपाध्याय ने माना।
Created On :   10 Oct 2021 4:36 PM IST