डायल 112 की सुविधा शीघ्र ही होगी शुरू - गृहमंत्री

Dial 112 facility will start soon - Home Minister
डायल 112 की सुविधा शीघ्र ही होगी शुरू - गृहमंत्री
अमरावती डायल 112 की सुविधा शीघ्र ही होगी शुरू - गृहमंत्री

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य में कानून व सुव्यवस्था की दृष्टि से पुलिस दल के मजबूतीकरण सहित अन्वेषण प्रक्रिया को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। राज्य के नागरिकों को अापातकालीन स्थिति में तत्काल सेवा उपलब्ध करने के लिए डायल 112 प्रकल्प जल्द कार्यान्वित होगा। यह बात राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने शनिवार को  कही। अमरावती परिक्षेत्र व अमरावती शहर आयुक्तालय अंतर्गत कानून व व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अध्यक्षता करते हुए जिला पुलिस मुख्यालय के मंथन सभागृह में बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना कर्तव्य निभाया। पुलिस को अच्छे निवास मिले, इसके लिए पुलिस गृह निर्माण प्रकल्प प्राथमिकता से पूर्ण िकया जाए। पुलिस जवान सेवानिवृत्त होते समय अधिकारी के रूप में निवृत्त हों, इसके लिए सिपाही पद पर कार्यरत हुए व्यक्ति को पुलिस उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति का प्रावधान किया गया। इस निर्णय से पुलिस विभाग की ताकत और क्षमता बढ़ेगी। महिला सिपाही के काम का समय कम करने के निर्णय के साथ मनुष्यबल बढ़ाने के लिए भर्ती की प्रक्रिया चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता के दिल में विश्वास निर्माण करने की पुलिस की जिम्मेदारी है। पुलिस स्टेशन में शिकायत अथवा समस्या लेकर आने वाले नागरिकों के साथ अच्छा बर्ताव होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को अपने काम का समय-समय पर मूल्यमापन कर अच्छे काम के लिए प्रयास करने, अवैध धंधों पर रोक लगाने, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का प्रमाण बढ़ाने, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने, अपराधिक प्रवृत्ति पर लगाम कसने के लिए खाकी का खौफ दिखाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला अधिकारी व कर्मचारियों के समावेश वाला एक स्वतंत्र महिला पुलिस स्टेशन तैयार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना, पुलिस आयुक्त डाॅ. आरती सिंह, ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अकोला के अधीक्षक जी. श्रीधर, यवतमाल के अधीक्षक दिलीप भुजबल पाटील, बुलढाणा के अधीक्षक अरविंद चावरिया, वाशिम के अधीक्षक बच्चन सिंह आदि उपस्थित थे।


 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव सहित सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर चंद्रकिशोर मीना व पुलिस आयुक्त डाॅ. आरती सिंह ने प्रस्तुतिकरण किया। विशेष पुलिस महानिरीक्षक मीना ने कहा कि अमरावती विभाग में 25 उपविभाग, 131 पुलिस स्टेशन है। विभाग के पांचों जिलों में घटनाओं पर रोक लगाने के लिए 2020 में 67 हजार 159 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गईं। 2021 में सितंबर माह तक 53 हजार 974 कार्रवाई की गई है। इस कारण घटनाओं का प्रमाण कम होने में सहायता मिली है। 
 

Created On :   24 Oct 2021 12:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story