- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नागपुर, अमरावती, अकोला और औरंगाबाद...
नागपुर, अमरावती, अकोला और औरंगाबाद के अस्पतालों को मिलेंगी मशीने
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में डायलिसिस सेंटर शुरू करने के लिए आवश्यक डायलिसिस मशीन, आरओ प्लांट और अन्य उपकरणों की खरीदी के लिए 9 करोड़ 91 लाख 50 हजार रुपए खर्च को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। सोमवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इससे मुताबिक राज्य के 28 जिलों के विभिन्न डायलिसिस सेंटर के लिए 109 डायलिसिस मशीनें खरीदी जाएंगी। प्रति डायलिसिस मशीन की कीमत 6 लाख रुपए होगी। इसके लिए 6 करोड़ 54 लाख रुपए खर्च को स्वीकृति दी गई है। जबकि 500 लीटर क्षमता के 25 आरओ प्लांट खरीदे जाएंगे। इसके लिए 3 लाख रुपए प्रति आरओ प्लांट के हिसाब से 75 लाख रुपए खर्च की अनुमति दी गई है। वहीं अन्य चिकित्सा उपकरणों के लिए 2 करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत हुआ है। शासनादेश के अनुसार नागपुर के डागा अस्पताल, अकोला, औरंगाबाद के वैजापुर, बुलढाणा के मलकापुर, भंडारा के तुमसर, अमरावती के वरुण व धारणी, नांदेड़ के मुखेड, लातूर के निलंगा समेत डायलिसिस सेंटरों के लिए डायलिसिस मशीन खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
Created On :   25 Oct 2021 9:14 PM IST