व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की, शेलार बोले - किसी को बुरा लगा तो माफी चाहता हूं

Did not comment personally, Shelar said - sorry if anyone hurt
व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की, शेलार बोले - किसी को बुरा लगा तो माफी चाहता हूं
व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की, शेलार बोले - किसी को बुरा लगा तो माफी चाहता हूं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री आशिष शेलार ने नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) लागू करने को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा है कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर यह टिप्पणी नहीं की थी। यदि इससे किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहूंगा। इसके पहले शेलार ने नालासोपारा में कहा था कि सीएए महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे, किसी के बाप का राज है क्या? यह केंद्र का कानून है। इसके बारे में पहले राज्य के महाधिवक्ता से सलाह ले लें। सोमवार को शेलार ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा सवाल अभी भी कायम है। अफजल गुरु की बरसी मनाने, संविधान का अपमान करने और शर्जिल का समर्थन करने वालों के समर्थन में जो दल खड़े हैं वे सभी संविधान विरोधी हैं। शेलार के बयान की आलोचना करते हुए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि सत्ता जाने के बाद भाजपा की स्थिति जलबिन मछली जैसी हो गई है। उन्होंने कहा कि यह हमारे बाप का राज्य नहीं है पर आप के बाप का राज भी नहीं है। सावंत ने कहा कि उनकी योग्यता सबके सामने आ गई है।  

चांद-तारे झंडे वालों के साथ बैठे हैं उद्धव

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शेलार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने चांद-तारे मांगे थे कि नहीं पर ऐसा स्पष्ट दिख रहा है कि चांद-तारे को अपना झंडा मानने वालों के साथ वे बैठे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि किस दल के कितने विधायक किस दल में गए इसकी सूची बनाने के लिए महा विकास आघाडी सरकार में शामिल शिवसेना के मंत्रियों की भी सूची निकालनी पड़ेगी। इससे पता चलेगा कि कौन किस दल से आकर यहां विधायक-मंत्री बना है। 
  
 

Created On :   3 Feb 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story