हाईवे पर कन्टेनर से डीजल चोरी -आरोपी फरार, बोलेरो हुई जब्त 

Diesel theft from container on highway - accused absconding, Bolero seized
हाईवे पर कन्टेनर से डीजल चोरी -आरोपी फरार, बोलेरो हुई जब्त 
हाईवे पर कन्टेनर से डीजल चोरी -आरोपी फरार, बोलेरो हुई जब्त 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित करौंदा नाला बायपास के पास बीती रात सड़क किनारे खड़े एक कन्टेनर से डीजल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक बोलेरो कार जब्त की है। सूत्रों के अनुसार रीवा निवासी महेश यादव उम्र 28 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ड्राइवरी का काम करता है। वह लखनऊ निवासी अरविंद शर्मा का कन्टेनर क्रमांक यूपी 32 टी 0853 को चलाता है। वह कन्टेनर लेकर दिल्ली जा रहा था। बीती रात करौंदा नाला के पास कन्टेनर खड़ा कर आराम कर रहा था। रात ढाई बजे के करीब संदेह होने पर वाहन से उतरकर देखा तो एक व्यक्ति डीजल टैंक का ताला तोड़कर डीजल चोरी कर रहा था। उसने जैसे ही आवाज लगायी तो वह व्यक्ति नीले रंग की जरीकेन व पाइप लेकर सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 28 टी 2987 में सवार होकर फरार हो गया।    रिपोर्ट पर बोलेरो क्रमंाक एमपी 28 टी 2987 के चालक के विरुद्ध धारा 379 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। टीआई जिया उल हक ने बताया कि इस मामले की जाँच के दौरान बोलेरो को पकड़ा गया और चालक रविन्द्र लोनी उम्र 33 वर्ष निवासी उमरिया से पूछताछ करते हुए वाहन से 1 केन डीजल व 8 खाली केन बरामद की गयी है। 
 

Created On :   25 Oct 2019 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story