- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूनिवर्सिटी के विभागों की आंतरिक...
यूनिवर्सिटी के विभागों की आंतरिक रिपोर्ट में मिला अंतर एसएसआर में देरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय को आगामी कुछ दिनों में नैक मूल्यांकन से गुजरना है। इसके पूर्व विवि को अपनी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) तैयार करनी होती है। लेकिन नागपुर विवि तय समय से काफी पीछे है, अब तक एसएसआर तैयार नहीं हो सकी है। इसकी मुख्य वजह है कि नागपुर विवि के विविध विभागों ने बीते दिनों जो आईक्यूएसी सेल को रिपोर्ट भेजी, उसमें कई खामियां हैं। दरअसल आईक्यूएसी सेल विवि के हर शैक्षणिक विभाग से प्रत्येक तीन माह में रिपोर्ट मंगाता है। कुल विद्यार्थी, दिव्यांग विद्यार्थी, छात्रवृत्ति के लाभार्थी, उपस्थिति, कार्यक्रम, कांफ्रेंस और विविध जानकारियां देनी होती हैं। कई विभागों की िरपोर्ट में खामियां निकल कर आई हैं। पहले तीन महीने की रिपोर्ट में बताई गई विद्यार्थी संख्या और अगले तीन महीने की रिपोर्ट में बताई गई विद्यार्थी संख्या में अंतर निकल कर आ रहा है। ऐसे में कई विभागों की िरपोर्ट बार बार लौटाई जा रही है। रिपोर्ट के डेटा को पुख्ता करने के लिए नागपुर विवि का आईक्यूएसी सेल एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है।
नैक ने सबूतों के साथ मांगी जानकारी
वहीं एसएसआर रिपोर्ट मंे देरी का मुख्य कारण यह भी है कि नैक ने विवि से सारी जानकारी सबूतों के साथ मांगी है। यदि किसी कांफ्रेंस की जानकारी दी गई है, तो जियो टैगिंग के साथ उसकी तस्वीर जमा करानी होती है। विद्यार्थियों की प्लेसमेंट रिपोर्ट देनी हो, तो विद्यार्थी किस कंपनी मंे नौकरी कर रहा है, उस कंपनी की विस्तृत जानकारी भी देनी होती है। इतनी विस्तृत जानकारी देने में विभाग प्रमुखों के पसीनें छूट रहे हैं। कई विभाग प्रमुख इस पर आईक्यूएसी सेल को सहयोग करते नजर नहीं आ रहे हैं। इन तमाम मुद्दों के कारण एसएसआर रिपोर्ट तैयार करने में देरी हो रही है। मामले में विवि आईक्यूएसी सेल संचालक डॉ. एस.झाडे ने दावा किया कि 10 दिसंबर तक हर हाल में एसएसआर रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। कुछ कारणों से देरी हुई, लेेकिन रिपोर्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण मंे है।
Created On :   9 Nov 2019 2:18 PM IST