- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नीरव मोदी को अदालत को कोर्ट में...
नीरव मोदी को अदालत को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश, जमानत के लिए इंद्राणी ने फिर किया आवेदन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में भगौड़े आरोपी नीरव मोदी को नोटिस जारी किया है। इस सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि आरोपी (मोदी) की सम्पति को भगौड़ा आर्थिक अपराधी कानून (एफईओ) के तहत क्यों न जब्त किया जाए? न्यायाधीश वीसी बर्डे ने आरोपी को 11 जून को कोर्ट में हाजिर रहने का निर्देश दिया है। न्यायाधीश ने कहा कि यदि आरोपी तय तारीख पर उपस्थित नहीं होता है तो हम उसके खिलाफ एफईओ कानून के तहत कार्रवाई करेंगे।
जमानत के लिए इंद्राणी ने फिर किया आवेदन
शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सेहत ठीक न होने के आधार पर मुंबई की विशेष अदालत में अंतरिम जमानत के लिए आवेदन किया है। पिछले दिनों इंद्राणी कोरोना पॉजिटिव पायी गई थी। इसके बाद इंद्राणी ने सेहत ठीक न होने के आधार पर जमानत के लिए आवेदन किया है।न्यायाधीश जे सी जगदाले के सामने जब यह आवेदन सुनवाई के लिए आया तो सीबीआई ने इसका विरोध किया। भायखला महिला जेल में बंद इंद्राणी के इससे पहले कई जमानत आवेदन को विशेष अदालत व हाईकोर्ट ने रद्द किया है।
Created On :   13 May 2021 9:43 PM IST