दिशा सालियान मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग वाली कॉपी सौंपने का निर्देश

Direction to hand over copy demanding direction for CBI inquiry in Disha Salian death case
दिशा सालियान मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग वाली कॉपी सौंपने का निर्देश
दिशा सालियान मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग वाली कॉपी सौंपने का निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग करने वाले याचिकाकर्ता को अपनी याचिका की प्रति राज्य सरकार को देने को कहा है। यह याचिका पेशे से वकील पुनीत धांडा ने दायर की है। बुधवार को न्यायमूर्ति के के तातेड की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि 8 जून 2020 को सैलियन कि मौत का मामला सामने आया था, जबकि 14 जून 2020 को सुशांत के मौत का मामला प्रकाश में आया था। इन दोनों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है। दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े नजर आते हैं। मुंबई पुलिस मामले की जांच प्रभावी तरीके से नहीं कर रही है। इसलिए कोर्ट की निगरानी में सालियान प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया जाए। इससे पहले याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा था।

सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि उन्हें याचिका की प्रति नहीं मिली है। इसके बाद खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को राज्य सरकार को याचिका की प्रति देने को कहा और याचिका पर सुनवाई 26 नवंबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दी। 

 

Created On :   4 Nov 2020 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story