शादी नहीं तय होने से निराश युवक ने लगाई फांसी

disappointed young man Desperate to marry sucided in pune
शादी नहीं तय होने से निराश युवक ने लगाई फांसी
शादी नहीं तय होने से निराश युवक ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, पुणे। शादी तय नहीं हो रही, इस बात से निराश युवक ने घर में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरूवार रात साढ़े ग्यारह बजे सातारा के वाई तहसील स्थित बदेवाड़ी में हुई। पुलिस ने बताया कि नितीन नामदेव शेंडगे (28) नामक युवक ने आत्महत्या की है। घटना को लेकर भुईंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। नितीन की शादी तय नहीं हो रही थी। इस बात से वह काफी निराश रहा करता था। गुरूवार की रात उसने बदेवाड़ी स्थित अपने रिश्तेदार के घर खाना खाया और घर गया। उसके बाद उसने रात को फांसी लगाकर आत्महत्या की। काफी देर होने के बाद भी नितीन अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा, यह देख उसके पिता ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से नितीन की आवाज नहीं आई। इसलिए उन्होंने अपने दामाद को बताया। दामाद घर गया और नितीन के कमरे का दरवाजा तोड़ा तब जाकर यह घटना सामने आई। 

पानी की टंकी में डूबकर युवक की मौत 
दूसरे मामले में पानी की टंकी साफ करते समय बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह चिखली स्थित घर परियोजना परिसर में हुई। मिली जानकारी के अनुसार घटना में 25 वर्षीय अमोल खिलारे नामक युवक की मौत हो गई है। उसका सहयोगी सिध्दार्थ काले घायल हुआ है। चिखली स्थित घर परियोजना परिसर में आशीर्वाद नामक सोसायटी है। अमर तथा सिध्दार्थ शुक्रवार सुबह आशीर्वाद सोसायटी की टंकी मशीन की सहायता से साफ कर रहे थे। उस समय अचानक दोनों को बिजली का झटका लगा। बिजली का प्रवाह टंकी के पानी में गया। दोनों टंकी में गिर गए। टंकी में डूबने से अमोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सिध्दार्थ बिजली के झटके से गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तत्काल वाईसीएम अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना की जांच निगड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है।

Created On :   4 May 2018 11:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story