- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बड़ी दुर्घटना से निपटने में सक्षम...
बड़ी दुर्घटना से निपटने में सक्षम नहीं दमकल विभाग !

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर की करीब साढ़े 8 लाख से अधिक की आबादी व आसपास के क्षेत्रों को किसी भी प्रकार की अनपेक्षित, अप्रिय घटना घटित होने पर सुरक्षा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मनपा दमकल विभाग की है। लेकिन हाल ही में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की एक रिपोर्ट में अमरावती मनपा को फटकार लगाते हुए कहा गया है कि स्थानीय दमकल विभाग की क्षमताएं महानगर पालिका स्तर की नहीं हैं तथा मनपा दमकल विभाग की तैयारियां किसी भी बड़ी घटना से निपटने में अपर्याप्त है। यह स्थिति तब है कि जब मनपा की ओर से पिछले तीन वर्षों में लगातार दमकल विभाग को आधुनिक बनाने का दावा किया जा रहा है।
महाराष्ट्र शासन के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कहा गया है कि इतने बड़े क्षेत्र में आग जैसी घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए दमकल की कम से कम 18 बड़ी गाड़ियां होनी चाहिए। जबकि संकरे इलाकों में काम करने के लिए 12 छोटी गाड़ियों की आवश्यकता है। लेकिन चिंताजनक स्थिति यह है कि मनपा के पास बड़े और छोटे दोनों ही प्रकार के वाहनों की कुल संख्या केवल 6 है। इस व्यवस्था को असक्षम बताते हुए विभाग की ओर से कहा गया है कि आपको जल्द ही व्यवस्थाओं को बेहतर करना होगा।
इसके अलावा किसी फैक्ट्री या कारखाने में जहां पेट्रोलियम तथा गैस पर चलने वाले उपकरण मौजूद हो वहां पर किसी प्रकार की कोई घटना घटित होने पर मनपा के पास शीघ्र प्रतिसाद वाहनों की संख्या भी शहर की क्षमता के अनुसार काफी कम बताई गई है। इसके अलावा महानगर पालिका के पास दो फायरबुलेट इक्युपमेंट उपलब्ध हैं जो पूरी तरह से नाकाफी है।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दमकल विभाग को यह प्रश्न भी पूछा गया है कि आप स्वयं बताएं कि इतनी कम क्षमताओं के साथ बड़े शहरों में कैसे स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है।
मुझे जानकारी नहीं
अजय पेंढारीकर, दमकल अधीक्षक के मुताबिक आपदा प्रबंधन विभाग हर वर्ष अपनी रिपोर्ट प्रत्येक संस्था द्वारा किए गए नियोजन के संदर्भ में प्रकाशित करता है। लेकिन इस वर्ष जो रिपोर्ट आई है मैंने उसका अध्ययन नहीं किया है। जिसकी वजह से मुझे जानकारी नहीं है।
Created On :   26 Dec 2021 6:01 PM IST