स्कूल बस सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा

Discussion in important meeting of school bus safety committee
स्कूल बस सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा
वाशिम स्कूल बस सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन तथा अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे की अध्यक्षता में जिला स्कूल बस सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें वाशिम के उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानेश्वर हिरडे ने समिति सचिव होने के नाते बैठक का संचालन किया । इस अवसर पर उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय के अन्य अधिकारी, माध्यमिक शिक्षाधिकारी जिला परिषद वाशिम, जिले की सभी नगरपालिकाओं के मुख्याधिकारी, महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल के विभागीय नियंत्रक, जिले की सभी तहसीलों की एक शाला से नियुक्त किए गए तहसील प्रतिनिधि, जिला यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक, शहर यातायात शाखा वाशिम बैठक में उपस्थित थे ।

शालेय विद्यार्थियों को स्कूल बस में लाते-ले जाते समय सुरक्षा की दृष्टी से उपाय योजनाओं पर बैठक में चर्चा की गई जिसमें स्कूल बस यात्री संगठन के प्रतिनिधि और स्कूलबस चालक को बुलाकर मार्गदर्शन करना, स्कूल बस की परिवहन विभाग की ओर से यांत्रिक जांच करवाना, परिवहन समिति की नियमित सभा लेना आदि का समावेश था । इस समिति के सदस्य उपरोक्त अनुसार पालक और शिक्षक संघ प्रतिनिधि, सम्बंधित क्षेत्र के यातायात पुलिस निरीक्षक, परिवहन निरीक्षक, यातायात ठेकेदार, स्थानीय प्राधिकरण प्रतिनिधि का समावेश कर उसमें आनेवाली बाधाएं किस पध्दति से सुलझाई जाएं, इसे लेकर समन्वय से उपाययोजना करना, जिले के मुख्याध्यापकों द्वारा विद्यार्थियांे को लाने-लेजाने को लेकर शिक्षक यातायात संगठन के प्रतिनिधि, पालक प्रतिनिधि, यातायात पुलसि निरीक्षक, परिवहन अधिकारी की कार्यशाला आयोजित कर प्रत्येक विभाग की ओर से उन्हें सौंपे गए काम को लेकर जानकारी देना, जिला व तहसीलस्तर पर स्कूल बसों को लेकर जनजागृति कार्यक्रम चलाना, जिसमें शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग का सामुदायिक सहभाग होना आवश्यक है।

Created On :   24 July 2022 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story