ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया समिट में बदलते भारत पर चर्चा, एसबीआई चेयरमैन रजनीश ने किया उद्घाटन

Discussion on changing India in Summit, inaugurated by SBI Chairman Rajnesh
ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया समिट में बदलते भारत पर चर्चा, एसबीआई चेयरमैन रजनीश ने किया उद्घाटन
ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया समिट में बदलते भारत पर चर्चा, एसबीआई चेयरमैन रजनीश ने किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के बांबे स्टॉक एक्सचेंज में देश में हो रहे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक बदलावों पर चर्चा के लिए ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया समिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्र और समाज के लिए बेहद अहम हैं। कार्यक्रम में राज्य के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, सेबी के पूर्व चेयरमैन जीएन वाजपेयी, जाने माने चार्टर्ड एकाउंटेंट और हरिभक्त ग्रुप के चेयरमैन शैलेश हरिभक्त, बांबे स्टॉक एक्सचेंज के एमडी एवं सीईओ आशीष चौहान, वॉकहार्ट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक डॉ हुजैफा खोराकीवाला भी मौजूद थे।

बदलता भारत और विकास के अवसर विषय पर चर्चा

विशेष अतिथि के तौर पर कृपाशंकर सिंह ने भी समिट में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के पहले सत्र में बदलता भारत और विकास के अवसर विषय पर चर्चा हुई जबकि दूसरे सत्र में आर्थिक नीतिया एवं क्रियान्वयन विषय पर सीए भावना दोशी, एसबीआई म्यूचुअल फंड के सीआईओ नवनीत मुनोट, वरिष्ठ वकील आभा सिंह, मनोरोग चिकित्सक डॉ सागर मूंदडा ने अपनी राय रखी। अभ्युदय वात्सल्यम के संस्थापक कृपाशंकर तिवारी और आलोक रंजन तिवारी ने अतिथियों का सम्मान कर आभार प्रकट किया। 

Created On :   3 Feb 2019 2:56 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story