- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नारायण राणे की वित्त मंत्री निर्मला...
नारायण राणे की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुई मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। संसद भवन स्थित सीतारमण के कार्यालय में हुई इस मुलाकात में राणे ने एमएसएमई मंत्रालय का बजट बढ़ाने और मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं को जारी रखने को लेकर उनसे चर्चा की। जानकारी के मुताबिक नारायण राणे ने वित्त मंत्री के समक्ष कोरोना से प्रभावित एमएसएमई इकाइयों की ऋण जरूरतों का मुद्दा भी उठाया। उन्होने एमएसएमई की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए चीन से बाहर आने वाले विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए विश्वसनीय नीति की जरूरत पर प्रकाश डाला। राणे ने एमएसएमई को ऋण देने के संबंध में बैंकों की उदासीनता और बेरूखी के बारे में एमएसएमई उद्यमियों की प्रतिक्रिया सीतारमण से साझा की। सूत्र बताते हैं कि वित्त मंत्री ने इस क्षेत्र के विकास के लिए एमएसएमई के बजट को बढ़ाने के बारे में अपने समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि बैंकों को एमएसएमई की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होने के लिए कहा जाएगा और बैंकरों तथा एमएसएमई कर्जदारों के बीच जिला स्तर पर बातचीत होगी।
Created On :   30 Nov 2021 10:15 PM IST