मुकर रहे गवाह, धमाके के पीड़ित ने एनआईए को एटीएस से सहयोग लेने लिखा पत्र

Disgusting witness, blast victim wrote letter to NIA seeking cooperation from ATS
मुकर रहे गवाह, धमाके के पीड़ित ने एनआईए को एटीएस से सहयोग लेने लिखा पत्र
मालेगांव बम धमाका मुकर रहे गवाह, धमाके के पीड़ित ने एनआईए को एटीएस से सहयोग लेने लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मालेगांव बम धमाके मामले से जुड़े कई गवाहों के बयान से मुकरने के चलते धमाके के एक पीडित की ओर से पैरवी कर रहे वकील शाहिद नदीम मे राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) के अधीक्षक को पत्र लिखा है। पत्र में एनआईए से आग्रह किया गया है कि वह इस मामले में आंतक निरोधक दस्ते(एटीएस) से सहयोग ले। क्योंकि वह पहले इस मामले की जांच कर चुका है। अधिवक्ता नदीम ने एक पत्र एनआईए कोर्ट को भी सौपा है।जिसे न्यायाधीश पीआर सितरे ने अपने रिकार्ड में ले लिया है। यह पत्र सुप्रीम कोर्ट व बांबे हाईकोर्ट को भी भेजा गया है। इस मामले में 208 गवाहों की गवाही हुई है। इसमे से आठ गवाह अपने बयान से मुकर चुके है। 


 

Created On :   1 Dec 2021 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story