- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोग्य सेतू एप पर ई-फार्मेसी...
आरोग्य सेतू एप पर ई-फार्मेसी कंपनियों के विज्ञापन से नाराजगी, सरकार ने नहीं सुना तो बंद कर देंगे मेडिकल स्टोर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार के लांच किए गए आरोग्य सेतू एप का इस्तेमाल ई-फार्मेसी कंपनियों के विज्ञापन के लिए किए जाने पर मेडिकल स्टोर एसोसिशन ने कड़ा एतराज जताया है। अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे ने कहा है कि इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। इसको को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन भेजा गया है। यदि इन विज्ञापनों को नहीं रोका गया तो हम एक दिन के लिए भारतभर में मेडिकल स्टोर बंद कर विरोध जताएंगे। शिंदे ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि बताया कि कोरोना काल में भी देशभऱ के 8 लाख केमिस्टों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर केमिस्ट सेवाएं जारी रखीं, मगर इसके बावजूद सरकारी ऐप में ई-कामर्स कंपनियों के विज्ञापन आना बड़ी हैरानी की बात है। यह ऐप कोरोना से बचाव व इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देने के लिए बनाया गया था, मगर इस ऐप पर ऐसे विज्ञापन चलाकर सरकार ने केमिस्टों का मनोबल तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह ड्रगस एंड कास्मेटिक कानून से अधिनियम 1940 और नियम 1945 के प्रावधानों का उल्लंघन है।
दवाओं की ऑनलाई बिक्री को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आरोग्य सेतू एप पर आ रहे ई-फार्मेसी के विज्ञापन को तुरंत बद करने की मांग की है। यदि दो-चार दिनों में ऐसा नहीं होता तो हम देशभर के मेडिकल स्टोर एक दिन के लिए बंद कर आंदोलन करेंगे। शिंदे ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए हम लोगों को परेशानी में नहीं डालना चाहते इस लिए हड़ताल का रास्ता अपनाने से बच रहे हैं पर सरकार ने मजबूर किया तको ऐसा करना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की आरोग्य सेतू मोबाइल एप से ई-फार्मेसी कंपनियों के विज्ञापनों को तुरंत हटाया जाए।
Created On :   25 May 2020 10:28 PM IST