शराब के पैसों को लेकर विवाद, बीच-बचाव में ढाबा संचालक को आई गंभीर चोट

Dispute over liquor money, dhaba operator got serious injury in the intervention
शराब के पैसों को लेकर विवाद, बीच-बचाव में ढाबा संचालक को आई गंभीर चोट
आधी रात ढाबे में जमकर चले लाठी-डंडे शराब के पैसों को लेकर विवाद, बीच-बचाव में ढाबा संचालक को आई गंभीर चोट

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले में लगातार अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। बीती रात नेशनल हाइवे क्रमांक 43 में बुढ़ार रोड स्थित ढाबे में जमकर मारपीट हुई। जिसमें ढाबा संचालक के साथ बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोस के ढाबा संचालक से बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार सोहागपुर थानांतर्गत मारुति शोरूम व पेट्रोल पंप के बीच स्थित ढाबे में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे मोटर सायकिल से आधा दर्जन युवक पहुंचे। जिन्होंने ढाबा संचालक एकांश गुप्ता से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर पड़ोस के ढाबा संचालक मोनी उर्फ एकांश सिंह गहरवार पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। बदमाशों ने मोनी के साथ भी लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। जिससे मोनी लहुलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए। गंभीर रूप से घायल मोनी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रात में ही जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट पर आरोपियों प्रशांत बघेल, प्रतीक बघेल, राजा यादव, अमन सिंह एवं अन्य सभी निवासी शहडोल के विरुद्ध धारा 427, 327, 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार घायल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

Created On :   8 Sep 2022 9:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story