MBBS की विवादित बुक : वापस ली गई कोरोना के लिए तबलीगी जमात के उल्लेख वाली यह किताब

Disputed book of ABBS: This book mentioning tablighi Jamaat for Corona
MBBS की विवादित बुक : वापस ली गई कोरोना के लिए तबलीगी जमात के उल्लेख वाली यह किताब
MBBS की विवादित बुक : वापस ली गई कोरोना के लिए तबलीगी जमात के उल्लेख वाली यह किताब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए एक संदर्भ पुस्तक के कुछ अंश पर आपत्ति उठने के बाद पुस्तक को वापस ले लिया गया है। पुस्तक के कुछ अंश कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कथित तौर पर नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जोड़ते हैं, जिस पर आपत्ति जताई गई थी। ‘एसेंशियल्स ऑफ मेडिकल माइक्रोबायलॉजी’ के तीसरे संस्करण के लेखकों ने इस संबंध में माफी भी मांगी है। ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेंशन’ ने किताब के दावे पर आपत्ति जताई है। संगठन ने कहा कि ऐसा कोई अध्ययन नहीं है जो इस बात की पुष्टि करता हो कि कोविड-19 महामारी का प्रसार तबलीगी जमात के कार्यक्रम में लोगों के इकट्ठा होने के कारण हुआ था।

‘स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेंशन’ ने किया था विरोध 

इस आपत्ति के बाद किताब के लेखक डॉ अपूर्बा शास्त्री और डॉ संध्या भट्ट ने कहा कि अगर अनजाने में इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हों तो हम माफी चाहते हैं। लेखकों ने आश्वासन दिया है कि नए संस्करण में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। सरकारी अधिकारी ने पुष्टि की कि किताब को वापस ले लिया गया है। संगठन ने संदर्भ पुस्तक को वापस लिए जाने का स्वागत किया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष मार्च में नयी दिल्ली में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम हुआ था जिसमें भाग लेने वाले काफी लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे। इसमें शामिल हुए अनेक लोगों को बाद में गिरफ्तार भी किया गया था और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी,लेकिन अदालत ने इन मामलों को खारिज कर दिया था और कहा था कि ऐसे कोई साक्ष्य नहीं हैं जो साबित करते हों कि तबलीगी जमात के सदस्य संक्रमण फैला रहे थे।
 

Created On :   19 March 2021 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story