रेश की शिकायत पर कार्रवाई से असंतुष्ट महिला कांस्टेबल ने कराई साथी पुलिसकर्मी की हत्या

Dissatisfied with action on Reshs complaint, female constable got the fellow policeman killed
रेश की शिकायत पर कार्रवाई से असंतुष्ट महिला कांस्टेबल ने कराई साथी पुलिसकर्मी की हत्या
खुलासा रेश की शिकायत पर कार्रवाई से असंतुष्ट महिला कांस्टेबल ने कराई साथी पुलिसकर्मी की हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक पुलिसकर्मी से बदला लेने के लिए सड़क हादसे में उनकी जान लेने वाली महिला पुलिसकर्मी समेत तीन आरोपियों को नई मुंबई की पनवेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 54 वर्षीय पुलिस नाइक शिवाजी सानप की इसी साल 15 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पनवेल स्टेशन के पास उन्हें एक नैनो कार ने टक्कर मार दी थी। छानबीन के दौरान सानप की पत्नी ने उनकी हत्या की आशंका जताई। जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी के सहारे आरोपियों की पहचान करने में सफल रही।

मामले में गिरफ्तार महिला पुलिसकर्मी का नाम शीतल पानसरे (29) है। इसके अलावा पैसे लेकर सानप की जान लेने वाले विशाल जाधव और गणेश चौहान नाम के आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। नई मुंबई के पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि सानप और पानसरे पहले मुंबई के नेहरूनगर पुलिस स्टेशन में काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया था। पानसरे ने सानप के खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप में दो एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपों को बेबुनियाद पाया था और मामले में बी समरी रिपोर्ट दाखिल कर दी। 

जब सानप के खिलाफ शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पानसरे ने सानप की हत्या कर बदला लेने की ठान ली। फिलहाल मुंबई के लोकल आर्म्स डिविजन में तैनात है और नई मुंबई के उल्वे में रहती है।  बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार पानसरे ने इंस्टाग्राम पर सिर्फ चार दिन की दोस्ती के बाद धनराज जाधव नाम के व्यक्ति से शादी कर ली। पानसरे ने शादी के बाद जाधव से सानप की हत्या करने को कहा, लेकिन वह डर गया और इससे इनकार कर दिया। नाराज पानसरे ने अपने पति के खिलाफ भी अश्लीलता का मामला दर्ज करा दिया जिसके बाद वह पानसरे से अलग होकर चेन्नई जाकर रहने लगा। इसके बाद पानसरे ने अपने इमारत में सुरक्षा रक्षक के तौर पर काम करने वाले व्यक्ति के 18 साल के बेटे विशाल जाधव को पैसों के बदले सानप की हत्या के लिए तैयार कर लिया।

जाधव ने हत्या के लिए तेलंगाना के रहने वाले अपने दोस्त गणेश चौहान को भी की हत्या के लिए तैयार किया। पानसरे को पता था कि पत्नी और दो बच्चों के साथ पुणे में रहने वाले सानप रोजाना पनवेल से होकर जाते हैं। इसलिए साजिश के तहत आरोपियों ने सानप का पीछा किया और नैनौ कार से टक्कर मारकर उनकी जान ले ली। सीनियर इंस्पेक्टर अजयकुमार लांडगे की अगुआई में छानबीन कर रही पनवेल पुलिस ने कुर्ला रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की जांच के दौरान पुलिस ने सानप का पीछा करने वाले दो आरोपियों की पहचान की और पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने नैनो कार जला दी थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

Created On :   9 Sept 2021 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story