पुलिस और अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा सुविधा   

District administration will provide facility to the candidates of police and Agniveer recruitment
पुलिस और अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा सुविधा   
आदेश पुलिस और अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा सुविधा   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की पुलिस भर्ती और केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को ठहरने, नाश्ता और स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं अब जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी।  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस संबंध में आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जिस जिले में भर्ती प्रक्रिया शुरू रहेगी उस जिले का जिला प्रशासन जिला परिषद अथवा महानगर पालिका के स्कूलों में अभ्यर्थियों को ठहरने की व्यवस्था करेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को नाश्ता और स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इससे पहले बीते दिनों औरंगाबाद में अग्निवीर योजना की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा में दौड़ने वाले 21 वर्ष के एक अभ्यर्थी की मौत हो गई थी। इसके मद्देनजर शिवसेना के बागी शिंदे गुट के ठाणे के विधायक प्रताप सरनाईक ने अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के बारे में मुख्यमंत्री पत्र दिया था। 
 

Created On :   29 Aug 2022 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story