जिलाधिकारी कर सकेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन, कोरोना योद्धाओं को निमंत्रित करने का निर्देश 

District Magistrate will be able to organize Independence Day celebrations
जिलाधिकारी कर सकेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन, कोरोना योद्धाओं को निमंत्रित करने का निर्देश 
जिलाधिकारी कर सकेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन, कोरोना योद्धाओं को निमंत्रित करने का निर्देश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के महत्व के अनुरूप समारोह आयोजित कर सकेंगे। लेकिन यह आयोजन संबंधित पालक मंत्री के सहमति के बाद ही किया जा सकेगा। राज्य सरकार ने समारोह के आयोजन के बारे में फैसला लेने के लिए विभागीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों को छूट दी है। 

शुक्रवार को सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव उमेश मदन ने परिपत्र जारी किया है। जिसमें सरकार ने प्रशासन को 15 अगस्त के दिन विभिन्न कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के जिरए केंद्र सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का प्रचार प्रसार करने को कहा है। स्वतंत्रता दिवस पर राज्य के सभी विभागीय, जिला, उप विभागीय, तहसील मुख्यालय और ग्राम पंचायत मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा। राज्य के मुख्य सरकारी कार्यक्रम में मंत्रालय में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण होगा। जबकि पुणे में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी तिरंगा झंडा फहराएंगे। 

वहीं विभागीय और जिला मुख्यालय में संबंधित जिलाधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता सैनिकों, शहीद जवानों की पत्नियों व उनके माता-पिता के अलावा कोविड योद्धाओं जैसे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य सेवकों और कोरोना पर मात करने वाले नागरिकों को आमंत्रित करना होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी नागरिकों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा। सभी नागरिकों को मास्क का इस्तेमाल बंधनकारक होगा। ध्वजारोहण समारोह को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट के जरिए लाइव प्रसारण करना होगा।  
 

Created On :   30 July 2021 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story