- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला पंचायत सीईओ ने की निर्माण...
जिला पंचायत सीईओ ने की निर्माण कार्याे तथा योजनाओं की समीक्षा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालागुरू द्वारा जनपद पंचायत पन्ना के सभागार में जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक,पंचायत सेक्टर क्षेत्र में कार्यरत उपयंत्रियों, पंचायत समन्वयकों की एक बैठक आयोजित कर निर्माण कार्याे योजनओं के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। दिनांक ३० अप्रैल को पन्ना जनपद पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में जनपद पंचायत के पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एल.पटेल खण्ड पंचायत अधिकारी घनश्याम शर्मा सहित नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक न्याय विभाग, स्वच्छ भारत अभियान के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी तथा योजनाओं से जुड़े कर्मचारी शामिल हुये। आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा वर्ष २०२०-२१ वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की गई तथा आवास निर्माण कार्याे में प्रगति लाते हुये शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। आवास प्लस के हितग्राहियों के स्वीकृत प्रकरणों और प्रगति पर चर्चा करते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि स्वीकृत जिन स्वच्छता परिसरों का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नही हो सका है अनिवार्य रूप से दस दिन के अन्दर कार्य पूर्ण करा लें। मनरेगा की समीक्षा करते हुये कहा कि जो भी कार्डधारी है उनके आधार की फीडिंग कम से कम ९८ प्रतिशत हो जाये यह सुनिश्चित करे। मनरेगा में काम करने वाले मजदूरो की कार्य स्थल से मोबाइल एप्लीकेशन एनएमएमएस से किया जाना सभी ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित किया जाये इसमे हीलाहवाली नही होनी चाहिये। सीईओ जिला पंचायत बालागुरू के. ने कहा कि पुष्कर धरोहर अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के लिये जिन संरचनाओं तालाब स्टाप डेम,चेक डेम के मरम्मत जीर्णोद्धार के कार्य स्वीकृत है उन्हें अनिवार्य रूप से १५ जून के पहले पूर्ण करा लें। अमृत सरोवर से संबंधित नवीन तालाबों, स्टाप डेमों का निर्माण कार्य निर्धारित समय में गुणवता पूर्वक किया जाये। अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर कार्याे की निगरानी करें तथा प्रगति और गुणवत्ता के संबंध मेंं नियमित रूप से अवगत करावें। जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्य की राशि निकल चुकी है और कार्य पूरा नही हुआ है वे तत्काल ही कार्य पूरा करा ले। कार्य अपूर्ण होने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी।
Created On :   2 May 2022 5:33 PM IST