जिला पंचायत सदस्य अभ्यर्थी ने मतगणना में पक्षपात के लगाये आरोप

District Panchayat member candidate alleges bias in counting of votes
जिला पंचायत सदस्य अभ्यर्थी ने मतगणना में पक्षपात के लगाये आरोप
पन्ना जिला पंचायत सदस्य अभ्यर्थी ने मतगणना में पक्षपात के लगाये आरोप

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिला पंचायत वार्ड क्रमांक ०३ से अभ्यर्थी पार्थ सिंह मेहदेले ने वार्ड निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना के कार्य में हेराफेरी पक्षपात के आरोप लगाकर जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए वार्ड क्रमांक ०३ में जिला पंचायत सदस्य के मतों की गणना जिला केन्द्र पर पुन: कराये जाने की मांग की है। लिखित शिकायत में बताया गया है कि उनके गणना ऐजेन्टों को मतपत्रों की गणना के दौरान बैठने नही दिया कुछ गणना केन्द्रो में ऐजेन्टो को पीठसीन अधिकारियों द्वारा भगा दिया गया। उन्होने बताया कि उन्हें स्वयं मतदान केन्द्रों मतगणना के दौरान पीठासीन अधिकार द्वारा अवैधानिक तरीके से उन्हे रोका गया। आपत्ति करने पर भी उचित निराकरण नही किया गया। विरोधी प्रत्याशी दिनेश भुर्जी के प्रभाव में आकर पीठासीन अधिकारियों के द्वारा अवैधानिक कार्यवाही की गई।

मतगणना के दौरान उन्हे प्राप्त मतों को कई मतदान केन्द्रों में विरोधी प्रत्याशी दिनेश भुर्जी के मतों के साथ शामिल किया गया तथा उनके पक्ष के वैध मतों को अवैधानिक तरीके से आपत्ति को नजर अंदाज कर पीठासीन अधिकारियों द्वारा निरस्त कर दिया। मनमाने तरीके से गिनती में गडबड़ी की गई। कुछ मतदान केन्द्रो मे उनके एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता के लिखित आपत्ति को पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्राप्त ही नही किया गया और न ही पावती प्रदान की गई। उक्त स्थितियों से स्पष्ट है कि मतगणना कार्य पक्षपातपूर्ण किया गया है। निष्पक्ष गणना हो इसके लिए पुन: मतो की गणना जिला र्केन्द्र पर की जाये।

Created On :   27 Jun 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story