- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पशु तस्करी के रूट से मुक्त होगा...
पशु तस्करी के रूट से मुक्त होगा जिला - एसपी ने कहा-15 दिन के अंदर जिले की सीमाओं से बंद करेंगे पशु तस्करी
डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल जिले से होकर बड़ी संख्या में पशु तस्करी वाले वाहन गुजरते हैं। केशवाही से होकर गोहपारू, जयसिंहनगर, ब्यौहारी तथा देवलोंद थाना क्षेत्र के जंगली रास्ते से पशु तस्करी वाले वाहन आसानी से निकलते रहे हैं। रविवार की रात पशु तस्करी के फाओ वाहन द्वारा गोहपारू में पुलिस कर्मियों को कुचलने के प्रयास के बाद पुलिस कप्तान ने कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है। मंगलवार को पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता में एसपी अवधेश गोस्वामी ने स्पष्ट किया कि अब बहुत हो गया। जिले से होकर एक भी पशु तस्करी के वाहन नहीं निकलने देंगे। एसपी ने दावा किया है कि 15 दिन के अंदर जिले को पशु तस्करी से मुक्त कर लिया जाएगा। यानि जिले की भूमि से होकर एक भी पशु तस्करी का वाहन नहीं निकलने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि रविवार की रात स्कार्पियो वाहन ने गोहपारू में पुलिस कर्मचारियों को कुचलकर मारने का प्रयास किया था। इस मामले में तीन पशु तस्करों पर धारा 307 का मामला दर्ज करने के साथ गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया है।
थाना प्रभारी होंगे जिम्मेदार
एसपी ने कहा कि यह भी गंभीर बात है कि थाना क्षेत्रों से पशु तस्करी के वाहन कैसे गुजर रहे हैं। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को चेताया है कि ऐसी स्थिति सामने आई तो उनके विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु तस्करी ऐसा मामला है जिसे रोकने के लिए किसी प्रकार की हीला हवाली सहन नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक भी वाहन थाना क्षेत्र से पार नहीं होने चाहिए।
देवलोंद में पकड़ाए 2 ट्रक
एसपी ने बताया कि देवलोंद थाना क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को पकड़ा गया है, जिनमें लोड तस्करी के लिए जा रहे 55 मवेशियों को मुक्त कराया गया है। ट्रक नंबर यूपी 70 जीटी 1941 असर नंबर यूपी 70 2711 के सह चालक व ट्रक क्रमांक यूपी 70 1926 के चालक रोहित पाल 24 वर्ष निवासी ग्राम किशोरपुर जिला कानपुर यूपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पशु क्रूरता तथा ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाए जाने पर धारा 420 वे अन्य धाराओं के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   3 Feb 2021 5:43 PM IST