- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- राशन वितरण में गड़बड़ी, स्टॉक भी कम...
राशन वितरण में गड़बड़ी, स्टॉक भी कम मिला, विक्रेता पर एफआईआर
डिजिटल डेस्क शहडोल। शहडोल, सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 (पुराना) में पीडीएस दुकान के विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी व स्टॉक कम मिलने के मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीप्ति सिंह की शिकायत पर हकीमुल्ला खान के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोर्ट के सामने वार्ड एक व दो में संचालित दुकानों में दो हजार क्विंटल से अधिक खाद्यान्न कम मिला था। पोर्टल में राशन प्रदर्शित हो रहा था, जबकि दुकान में नहीं था। जांच में इस बात की पुष्टि होने के बाद भी छह माह से मामले में कार्रवाई अटकी हुई थी। जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश टांडेकर के अनुसार जांच में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी और स्टॉक कम मिलने की पुष्टि होने के बाद सोहागपुर थाने में काफी समय पहले एफआईआर के लिए शिकायत भेजी गई थी।
कुछ और दुकानों में गड़बड़ी
सूत्रों का कहना है कि वार्ड 1 व 2 की दुकानों के अलावा वार्ड 29, 30, ग्राम झगरहा और पचगांव की पीडीएस दुकानों में भी इस तरह की गड़बड़ी हुई है। लाखों रुपए का राशन पोर्टल में तो प्रदर्शित हो रहा है, लेकिन दुकानों में नहीं है। दुकानों के संचालक द्वारा विक्रेताओं के माध्यम से यह गड़बड़ी की गई है।
Created On :   12 July 2021 5:49 PM IST