डीएनए से खुलेगा दुराचार का सच-दो टीमें गठित, 250 लोगों से होगी पूछताछ

DNA is helping to find the truth behind the rape of minor girl
डीएनए से खुलेगा दुराचार का सच-दो टीमें गठित, 250 लोगों से होगी पूछताछ
डीएनए से खुलेगा दुराचार का सच-दो टीमें गठित, 250 लोगों से होगी पूछताछ

डिजिटल डेस्क, शहडोल । यहां एक दस वर्षीय मासूम के साथ दुराचार कर उसकी जघन्य हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है और इसके लिए पूलिस की दो टीम गठित कर लगभग ढाई सौ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मानपुर थाना के समरकोइनी में 10 वर्षीय मासूम की संदेहास्पद मौत व तथाकथित दुराचार के मामले की तह तक पहुंचने SP ने दो टीम गठित की गई है। वहीं गांव में 250 लोगों की लिस्ट तैयार कर SP डॉ. आसित खुद मानपुर में डेरा डालकर जांच पर नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को फारेंसिक टीम के साथ ही साइबर एक्सपर्ट ने घटना स्थल में साक्ष्य जुटाने छानबीन की।

घटना के दूसरे दिन SP डॉ.आसित, एडिशनल SP शिवकुमार वर्मा, SDOP रामखिलावन शुक्ला तथा TI अनूप सिंह गांव में ही पूछताछ करते रहे। पुलिस जानकारी अनुसार संवेदनशील मामले में पुलिस ने 250 संदेहियों की सूची तैयार की है। चूंकि घटना के दौरान वैवाहिक कार्यक्रम था, SDOP के नेतृत्व में एक टीम बाराती व दूसरी घरातियों के बयान दर्ज कर रही है। गांव को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, आने जाने वाले लोगों के रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।
बता दें कि मानपुर थाना के समरकोइनी गांव में नानी के घर आई किशोरी का शव क्षत विक्षत हालत में घर के समीप मिला था। शव में आधे शरीर से कपड़ा नदारद व गले में फंदा बनाकर फंसा मिला था। इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव सकते में है।

गला, दबाने से हुई मौत, होगा डीएनए
SP डॉ. आसित ने बताया मंगलवार को शव का पीएम जिला अस्पताल में करवाया गया है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत गला दबाकर हुई है। बच्ची के साथ हैवानियत को लेकर हम डीएनए टेस्ट करवा रहे हैं। आरोपियों तक पहुंचने के लिए दो टीम अलग-अलग बिंदुओं में जांच कर रही है। वहीं बुधवार को शव का पीएम उपरांत अंतिम संस्कार किया गया। हादसे को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

 

Created On :   17 May 2018 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story