सोनिया के सावरकर के विरोध का डीएनए राहुल में आ गया - राम नाईक 

DNA of Sonias opposition to Savarkar comes in Rahul - Ram Naik
सोनिया के सावरकर के विरोध का डीएनए राहुल में आ गया - राम नाईक 
सोनिया के सावरकर के विरोध का डीएनए राहुल में आ गया - राम नाईक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने वीर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में नाईक ने कहा कि सावरकर के विरोध संबंधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के मन के द्वेष का डीएनए राहुल में आ गया है। नाईक ने कहा कि मैंने केंद्र की वाजपेयी सरकार के शासनकाल में संसद के सेंट्रल हॉल में सावरकर का तेलचित्र लगाने का सुझाव दिया था। जिस पर सभी दलों की सहमति थी। पर जब प्रत्यक्ष रूप से तेलचित्र लगाने का समय आया तो सोनिया ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।

सोनिया तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पास एक प्रतिनिधिमंडल लेकर गई थीं। उन्होंने राष्ट्रपति से कार्यक्रम में शामिल न होने की अपील की थी। इससे पता चलता है कि सावरकर को लेकर सोनिया के मन में द्वेष कितना है। सोनिया के मन का द्वेष का डीएनए राहुल में आ गया है। इसलिए राहुल बिना जानकारी हासिल किए गैर जिम्मेदार बयान दे रहे हैं। नाईक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता से मिले जनादेश के विपरीत जाकर शिवसेना ने सरकार बनाने का फैसला किया है। शिवसेना को इस बारे में दोबारा विचार करना चाहिए। 

 

Created On :   17 Dec 2019 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story