- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Do not keep misunderstanding in the officials mind, it will not take one to two minutes to leave Chhindwara
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व मंत्री की चेतावनी - अधिकारी दिमाग में न रखें गलतफहमी, छिंदवाड़ा से जाने में एक से दूसरा मिनट नहीं लगेगा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत मंगलवार को जिला अस्पताल में आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल की लचर कार्यप्रणाली से नाराज पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना जमकर उखड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी यदि किसी के दिमाग में यह गलतफहमी है कि उसका कुछ नहीं हो सकता, तो एक से दूसरा मिनट नहीं लगेगा, छिंदवाड़ा से बाहर जाने में। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों की लगातार मिल रही शिकायतों पर कहा कि यह शर्म की बात है कि इतने अधिक डॉक्टर होने के बाद भी मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को आपसी तालमेल बनाकर काम करना होगा। ड्यूटी करने में अहम सामने नहीं आना चाहिए। अस्पताल आने वाले हर मरीज को बेहतर इलाज मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में 110 सफाई कर्मचारी हैं, इसके बाद भी वार्ड और परिसर में सफाई नहीं होती। पिछले दिनों निगम आयुक्त ने निगम कर्मचारियों से सफाई कराई थी। अस्पताल के बाथरूम बंद पड़े हैं। अधिकारी कर्मचारियों को अपनी जवाबदारी समझनी होगी, तभी बेहतर कार्य हो सकता है। शिविर में सांसद के निज सचिव जेपी सिंह, अपर कलेक्टर राजेश शाही, एसडीएम अतुल ङ्क्षसह, निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी गोगिया, आरएमओ डॉ.सुशील दुबे समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मोबाइल पर कहा... अधिकारी काम करें, नेतागिरी नहीं-
जिला अस्पताल के बाथरूम बंद होने की शिकायत से नाराज पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने नाराजगी जाहिर की। इस पर सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती गोगिया ने पीआईयू के अधिकारियों द्वारा सीवरेज लाइन ठीक न करने की बात रखी। जिला स्वास्थ्य शिविर के मंच से ही श्री सक्सेना ने पीआईयू के अधिकारी को फोन किया। उन्होंने फोन पर अधिकारी से कहा कि आप नेतागिरी करने छिंदवाड़ा में हो या काम करने। अधिकारी नेतागिरी के अलावा कुछ नहीं करते। अधिकारी उच्च स्तर पर चापलूसी छोड़ दें। श्री सक्सेना की फटकार के कुछ देर बाद ही पीआईयू की पूरी टीम अस्पताल पहुंच गई। टीम ने अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ मिलकर अस्पताल का निरीक्षण किया और मंगलवार दोपहर से ही सीवरेज लाइन का सुधार कार्य शुरू करा दिया गया था।
शिविर में 1 हजार 258 मरीज पहुंचे
जिला अस्पताल परिसर में आयोजित आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम योजना के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शिविर में जिलेभर के 1 हजार 258 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा में 25 हजार लोगों ने गांधी का प्रिय भजन गाकर बनाया रिकार्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के लिए धन जुटाने छिंदवाड़ा में नीलाम की थी प्लेट
दैनिक भास्कर हिंदी: कमल नाथ का छिंदवाड़ा में नया सियासी एजेंडा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर-छिंदवाड़ा लाइन पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड, तीसरी लाइन पर भी परिचालन
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा मॉडल पर किया जाएगा सतना का विकास - आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री