- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 'अब लातूर में ट्रेन से नहीं भेजना...
'अब लातूर में ट्रेन से नहीं भेजना पड़ेगा पानी'

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि भविष्य में लातूर तक रेलवे से पानी भेजने की नौबत न आए। इसके लिए लातूर शहर की जलापूर्ति योजना का नियोजनबद्ध तरीके से प्रारूप तैयार किया जाए। प्रदेश सरकार की तरफ से तत्काल संबंधित प्रारूप को मंजूरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य अतिथिगृह में लातूर जिले की समीक्षा बैठक हुई।
मुख्यमंत्री ने लातूर मनपा को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की परियोजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन से जुड़े प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाए। उस प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समाज के दफन भूमि के लिए मनपा को जगह उपलब्ध कराने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि लातूर मनपा का सभी कामकाज डिजिटल किया जाए। इसके लिए सरकार की तरफ से आवश्यक निधि उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिला परिषद स्कूलों की मरम्मत के लिए सीएसआर और एनजीओ की मदद लेने का निर्देश दिया।
Created On :   15 July 2017 4:26 PM IST