- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दिव्यांग मरीज को डाक्टर ने दिया...
दिव्यांग मरीज को डाक्टर ने दिया धक्का , हंगामा हुआ तो कोतवाली पहुंचे डॉक्टर
डिजिटल डेस्क शहडोल । डाक्टर व मरीज के परिजन के बीच यहां विवाद के बाद एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की किए जाने का मामला सामने आया है। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार की सुबह उस समय हंगामा हो गया जब मरीज देखने को लेकर ड्यूटी डॉक्टर व मरीज के परिजन के बीच विवाद हो गया। इसके बाद अभद्रता का आरोप लगाते हुए सीएस सहित संबंधित डॉक्टर शिकायत लेकर कोतवाली जा पहुंंचे। मरीज के परिजन ने डॉक्टर पर नि:शक्त को धक्का देने का आरोप लगाया।
पुलिस के अनुसार ग्राम चंदनिया निवासी अब्दुल हमीद अपने 10 वर्षीय नि:शक्त पुत्र अब्दुल्ला को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। सुबह करीब 9 बजे ओपीडी में डॉ. हर्ष श्रीवास्तव थे। अब्दुल हमीद पर्ची देकर बोला कि उसके बेटे को बुखार है। इस पर डॉक्टर ने कहा कि वह हड्डी के डाक्टर हैं। बच्चे को किसी और को दिखाओ और पर्ची फेंक दी। उन्होंने विरोध किया तो धक्का दे दिया। जिससे पिता पुत्र गिर पड़े। इसके बाद दोनों में और विवाद हुआ। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद डॉक्टर एकत्रित होकर कोतवाली पहुुंचे और अभद्रता का आरोप लगाते हुए मरीज पर कार्रवाई की मांग की। नि:शक्त मरीज व पिता को कोतवाली ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी ने मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे अपने वाहन से अस्पताल भिजवाया ताकि इलाज हो सके। इसके बाद डॉक्टरों का शिकायती आवेदन लिया और जांच के बाद प्रकरण दर्ज करने की बात कही। डाक्टर व मरीज के व्दारा यहां परस्पर एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की किए जाने का आरोप लगाया गया है । मामला कोतवाली तक पहुंचा जहां पुलिस ने जांच में लिया है । उन्होंने बताया कि अस्पताल के सीसी टीवी फुटेज देखा जाएगा। दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   26 May 2018 1:50 PM IST