शिवसेना नगरसेविका की धमकी के बाद डॉक्टर ने बंद कर दिया काम, वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी 

Doctor stops work after Shiv Sena corporator threatens, apologizes after video goes viral
शिवसेना नगरसेविका की धमकी के बाद डॉक्टर ने बंद कर दिया काम, वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी 
शिवसेना नगरसेविका की धमकी के बाद डॉक्टर ने बंद कर दिया काम, वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के भगवती अस्पताल में डॉक्टरों से बदसलूकी करने वाली शिवसेना नगरसेविका और मनपा में शिक्षा समिति की अध्यक्ष संध्या दोषी को आखिरकार माफी मांगनी पड़ी। मंगलवार को हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। नाराज डॉक्टरों ने काम बंद करने और इस्तीफे की धमकी दी थी। जिसके बाद महापौर किशोरी पेडणेकर ने मामले में दखल दी जिसके बाद दोषी ने माफी मांग ली। वहीं भाजपा ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल दोषी दहिसर स्थित भगवती अस्पताल में एक रिश्तेदार को दाखिल कराने पहुंची थी जहां उनका डॉक्टरों से विवाद हो गया। इससे जुड़े वायरल वीडियो में दोषी कहते नजर आ रहीं हैं कि वे ऐसे दस अस्पतालों में 10-10 डॉक्टर खड़ी कर सकतीं हैं। मेरे रिश्तेदार को लेकर तुम्हारी भाषा ठीक नहीं थी। डॉक्टरों को ठीक से बोलना सिखाइए। दोषी के व्यवहार से नाराज डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी तो हड़कंप मच गया और महापौर ने दोषी से बातचीत की। जिसके बाद दोषी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मैं केवल एक मरीजो को भर्ती कराना चाहती थी। इस दौरान अगर मेरे चलते डॉक्टर या स्टाफ के दिल को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद व्यक्त करतीं हूं। दोषी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने किसी को नहीं धमकाया। एक मरीज निजी अस्पताल से वहां पहुंचा था। एक दिन पहले बेड बुक करने के बावजूद डॉक्टरों ने मरीज को डीन के आदेश के बिना दाखिल करने से मना कर दिया। एक घंटे मेंं मरीज का ऑक्सीजन लेवल 92 से गिरकर 67 पहुंच गया। ऐसे में मरीज की पत्नी ने मुझे फोन किया और रोने लगी। दोषी के मुताबिक उनके पहुंचने के बाद मरीज को भर्ती कर ऑक्सीजन लगाया गया।

भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

मुंबई भाजपा के सचिव और मनपा के शिक्षा समिति के सदस्य प्रतिक कर्पे ने सोशल मीडिया पर दोषी का वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महापौर किशोरी पेडणेकर से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दोषी के इस्तीफे की भी मांग करते हुए कर्पे ने कहा कि उनके खिलाफ महामारी रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। 

Created On :   21 April 2021 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story