MRI मशीन में फंसकर युवक की मौत, डॉक्टर-वार्डबॉय को मिली जमानत, जांच समिति गठित

Doctor-Wardboy gets bail in case of death Young in MRI machine
MRI मशीन में फंसकर युवक की मौत, डॉक्टर-वार्डबॉय को मिली जमानत, जांच समिति गठित
MRI मशीन में फंसकर युवक की मौत, डॉक्टर-वार्डबॉय को मिली जमानत, जांच समिति गठित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नायर अस्पताल के MRI मशीन कांड में गिरफ्तार डॉक्टर और वार्डबॉय को जमानत मिल गई है। दोनों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। मामले में दोनों के आलावा आया के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 304 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर सौरभ लाजरेकर और वार्डबॉय विठ्ठल चव्हाण को गिरफ्तार किया था।

MRI मशीन में फसकर युवक की हुई थी मौत
बता दें कि महानगर के नायर अस्पताल में शनिवार रात राजेश मारू उम्र 32 साल की MRI मशीन में फंसने के चलते जान चली गई थी। मारु अपनी बहन की बीमार सास को देखने अस्पताल गए थे। जहां उन्हें मरीज को लेकर MRI के लिए कक्ष में जाने को कहा गया।

मशीन की तेज चुंबकीय शक्ति के कारण खिंचा चला गया था युवक
खतरे से अनजान मारू ऑक्सीन सिलेंडर के साथ मशीन के करीब पहुंच गए और मशीन की तेज चुंबकीय शक्ति के कारण सिलेंडर के साथ खिंचकर उसके भीतर पहुंच गए। दबाव के चलते सिलेंडर का ढक्कन खुल गया और शरीर में ज्यादा ऑक्सीजन जाने और चोट लगने के चलते बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

गुब्बारे की तरह फूल गया था युवक
मारु को वॉर्डबॉय ने ऑक्सीजन सिलेंडर MRI रूम में लाने को कहा, परिवार के विरोध करने पर वॉर्ड बॉय ने मशीन बंद होने की बात कही। इसके बाद राजेश जैसे ही सिलेंडर लेकर कमरे में दाखिल हुआ MRI मशीन ने राजेश को अंदर खींच लिया।जिसके बाद ऑक्सीजन का सिलेंडर खुल गया और पूरी ऑक्सीजन राजेश के मुंह के जरिए उसके शरीर में पहुंच गई। गैस पेट में जाते ही वो गुब्बारे की तरह फूलने लगा, आंखें बाहर आ गईं, काफी नाजुक हालत में राजेश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राजेश के परिवार वालों के मुताबिक अस्पताल की लापरवाही से ही राजेश मारू की जान गई है।

मौत शरीर में ज्यादा ऑक्सीजन जाने की वजह से हुई मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि मारु की मौत शरीर में ज्यादा ऑक्सीजन जाने और चोट लगने के चलते हुई है। मुंबई महानगर पालिका ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। यही नहीं हादसे के मद्देनजर सभी मनपा अस्पतालों को कड़े दिशानिर्देश जारी करने का फैसला किया गया है।

Created On :   29 Jan 2018 7:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story