- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कार में खलते हो गया दरवाजा लॉक, दम...
कार में खलते हो गया दरवाजा लॉक, दम घुटने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कार में खेलते वक्त दरवाजा लॉक हो जाने के चलते चार और छह साल के दो भाईयों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसा रायगढ़ जिले के महाड इलाके में हुआ। शुरूआत में परिवार वालों को इस बात की जानकारी ही नहीं हुई कि बच्चे कार में फंसे हुए हैं। काफी देर तक तलाश के बाद भी नहीं मिले, तो एक शख्स ने कार में झांककर देखा, बच्चे बेसुध नजर आए। उन्हें कांच तोड़कर बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक सोहैल खान और अब्बास खान नाम के दो भाई नांगलवाडी फाटा इलाके में स्थित अपने घर के पास बुधवार शाम छह बजे के करीब खेल रहे थे। खेलते खेलते बच्चे यहां एक भंगार की दुकान के सामने खड़ी कार में चले गए। लेकिन बच्चों के कार के अंदर जाने के बाद कार ऑटोलॉक हो गई और बच्चे उसमें फंस गए। बच्चे जब करीब चार घंटे तक वापस नहीं आए, तो परिवार वालों ने उन्हें खोजना शुरू किया। इसी दौरान एक शख्स ने कार में झांककर देखा, तो उसमें बच्चे नजर आए। कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया, उनके नाक से खून निकल रहा था। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Created On :   1 Oct 2020 8:13 PM IST