स्वास्थ्य विभाग फिर करेगा कुष्ठरोग मरीजों की खोज

Door to door investigation - Health department will again search for leprosy patients
स्वास्थ्य विभाग फिर करेगा कुष्ठरोग मरीजों की खोज
घर-घर जांच स्वास्थ्य विभाग फिर करेगा कुष्ठरोग मरीजों की खोज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन की ओर से मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी मुहिम चलाई गई थी। इसके बाद अब कुष्ठरोग मरीजों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी 1 नवंबर से एक बार फिर सीधे घरों पर दस्तक देकर ऐसे मरीजों की तलाश करेंगे। ताकि उन्होंने उपयुक्त उपचार दिया जा सके। यह जिम्मेदारी आशा वर्कर, पुरुष स्वयंसेवकों को सौंपी गई है। राष्ट्रीय कुष्ठरोग निर्मुलन कार्यक्रम अंतर्गत 1 से 16 नवंबर के दौरान संयुक्त रुप से कुष्ठरोग, टीबी से जुझ रहे मरीजों की खोज के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। इस संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से सप्ताह की शुरुआत में ही जिला प्रशासन को पत्र सौंपा गया था। जिसको लेकर हालही में जिप कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई थी। कुष्ठरोग की चैन तोडी जा सके इसके लिए अधिक से अधिक कुष्ठ रोग से जुझ रहे मरीजों की खोज कर उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जाए व इनकी मदद के लिए संबंधित विभाग में निधि की व्यवस्था की जाए। इस तरह का निर्णय बैठक में लिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत कुष्ठरोग के संदर्भ में जनजागरण भी की जाएगा। वही प्रशासन की ओर से शिक्षा, समाज कल्याण व स्वयंसेवी संस्था, परिवहन विभाग से सहकार्य करने का आहवान भी किया गया है। जिले भर में कुष्ठ रोग निर्मुलन कार्यक्रम अंतर्गत तैयार की गई योजनाओं को प्रभावी रूप से लागु किया जाए तथा अधिक से अधिक मरीजों तक समय रहते उपचार पहुंचाने की व्यवस्था सफलतापूर्वक हो इस तरह के आदेश जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा स्वास्थ्य प्रशासन को दिए गए है। 

1 दिसंबर से शुरू होगी मुहिम 

डॉ. अंकुश शिरसाट,  जिला कुष्ठरोग अधिकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी तथा 28 फरवरी तक यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। लेकिन संक्रमण के बढते दुषप्रभाव को देखते हुए घर-घर पहुंचकर जांच किए जान का कार्यक्रम 1 से 16 नवंबर तक सीमित रखा गया है। 
 

Created On :   18 Oct 2021 12:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story