- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- जादू-टोना के संदेह में बीच चौराहे...
जादू-टोना के संदेह में बीच चौराहे फांसी पर लटकाया
डिजिटल डेस्क, भामरागढ़ (गड़चिरोली)। नक्सल प्रभावित ,आदिवासी बहुल गड़चिरोली व तेलंगाना से सटे गांवों में लोग अंधश्रद्धा के जाल में इस कदर फंसे हुए हैं कि आए दिन यहां जादू-टोना और तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपना सब कुछ गंवा बैठते हैं। एक तांत्रिक बाबा के चक्कर में एक बच्ची की जान गंवाने वाली घटना की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि जादू-टोना के संदेह में एक व्यक्ति को बीच चौराहे फांसी पर लटका दिया गया। भामरागढ़ तहसील के नारगुंडा गांव में जादू-टोना के संदेह में एक शख्स पहले तो ग्रामीणों ने जमकर पीटा और बाद में उसे बीच चौराहे पर ही फांसी पर लटका दिया। मृतक का नाम नारगुंडा निवासी बाजू कोपा नरोटे है। मामले में 25 महिलाओं के खिलाफ नारगुंडा पुलिस सहायता केंद्र में अपराध दर्ज किया गया है।
दवा देना उसका गुनाह बना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों को नरोटे पर जादू-टोना करने का संदेह था। ग्रामीणों का आरोप था कि बाजू नरोटे द्वारा बनाई गई दवा लेने से अब तक गांव के चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसी शक में शनिवार दोपहर 3 बजे ग्रामीण बाजू को पकड़कर गांव के मुख्य चौराहे पर ले गए। पहले उसकी जमकर पिटाई की और वहीं फांसी पर लटका दिया।
घटना में लिप्त लोगों पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में पुलिस सहायता केंद्र, नारगुंडा के प्रभारी अधिकारी गणेश वाघ का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही गिरफ्तारियां होंगी।
किडनी की थी बीमारी तांत्रिक के पास ले गए माता-पिता
उल्लेखनीय है कि भामरागढ़ तहसील के कोठी गांव निवासी एक बच्ची की तांत्रिक के चक्कर में शनिवार को मौत हो गई थी। काजल रूपु पुंगाटी (7) को पेट का तकलीफ थी। दरअसल शौच बंद होने व पेट बढ़ जाने की शिकायत पर किसी चिकित्सालय से उपचार करवाने के बजाए परिजन काजल को पहले तांत्रिक के पास ले गए। लेकिन जब काजल की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसे एटापल्ली के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया। चिकित्सकों ने उसे अहेरी के उपजिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने काजल का इलाज शुरू किया। जांच में काजल की किडनी में प्राब्लेम थी लिहाजा अधिक उपचार के लिए अहेरी के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. हकीम ने काजल को चंद्रपुर रेफर कर दिया। काजल को चंद्रपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। किडनी की बीमारी से जूझ रही बच्ची को तांत्रिक के पास ले जाने से उसकी जान चली गई थी।
Created On :   2 April 2018 10:36 AM IST