- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिस अधिकारी की फोटो वाली डीपी लगा...
पुलिस अधिकारी की फोटो वाली डीपी लगा ठगी की एक और कोशिश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की तस्वीर वाट्सएप डीपी पर लगाकर लोगों को चूना लगाने की कोशिश का एक और मामला सामने आया है। ठग ने इस बार आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवल की तस्वीर का इस्तेमाल किया है। कई लोगों ने शिकायत की है कि पडवल की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) लगा कर वाट्सएप के जरिए उन्हें फोन कर और संदेश भेजकर पैसे और गिफ्टकार्ड भेजने को कहा गया।
इससे पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर की तस्वीर का भी इसी तरह दुरुपयोग करने की कोशिश की गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पडवल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि इस तरह के फोन और संदेशों का जवाब न दें। किसी को पैसे न भेजे और ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि कुछ ठगों ने किसी और के मोबाइल नंबर के आधार पर बनाए गए ह्वाट्सएप एकाउंट में मेरी तस्वीर लगाई है और वे लोगों से पैसे और अमेजॉन गिफ्टकार्ड भेजने को कह रहे हैं ऐसे लोगों को जवाब न दें। नंबर ब्लॉक कर वाट्सएप को रिपोर्ट करें। ठग ने कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी संदेश भेजा है।
Created On :   29 Aug 2022 9:38 PM IST