- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अधिनस्थ अधिकारियों के खिलाफ अनशन पर...
अधिनस्थ अधिकारियों के खिलाफ अनशन पर बैठा पदाधिकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी विभाग के ही एक पदाधिकारी को उसके अधिनस्थ अधिकारियों के खिलाफ अनशन पर बैठने की नौबत आई है। यह मामला केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन डॉ आंबेडकर फाउंडेशन का है। हालांकि, इसके पदासीन व्यक्ति का उसी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सार्वजनिक रुप से मोर्चा खोलना नैतिकता की श्रेणी में आता है या नहीं यह बहस का मुद्दा हो सकता है, लेकिन उच्च पदाधिकारी को अनशन पर बैठने जैसा कदम उठाना पडा, इससे तो यह साफ है कि संबंधित विभाग में मनमानी चल रही है।
दरअसल, डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अशोक मेंढे सामाजिक न्याय मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं फाउंडेशन की सदस्य सचिव उपमा श्रीवास्तव और निदेशक विकास त्रिवेदी को उनके पद से हटाकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन शुरु किया है। उनका कहना है कि फाउंडेशन के निदेश त्रिवेदी ने एक तो लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे का यह कहकर अपमान किया कि वह कम प्रतिष्ठित व्यक्ति है। इस मुद्दे पर बवाल होने के बाद फाऊंडेशन की संत महापुरुषों की जयंती-पुण्यतिथि से संबंधित योजना में अन्नाभाऊ साठे का नाम शामिल करने की बात कहीं गई थी, लेकिन एक माह होने के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
इसके अलावा उन्होंने नागपुर के समीप शांतिवन चिंचोली में स्थित डॉ आंबेडकर म्यूजियम के विकास कार्य के लिए फाउंडेशन की ओर से मंजूर बकाया राशि का यथाशीघ्र भुगतान करना, फाउंडेशन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों (एससी-5, ओबीसी-1) को नियमित करना, विभिन्न 22 विश्वविद्यालयों में स्थापित डॉ आंबेडकर चेयर में मंजूर स्टेनो व एमटीएस स्टाफ के पदों को कायम रखना और इसी माह फाउंडेशन के शासी निकाय की बैठक बुलाए जाने सहित आदि मांग की है। डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के अध्यक्ष होने के नाते केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
Created On :   12 Feb 2022 8:51 PM IST