डॉ जोशी ने कहा - भारतीय संस्कृति, धर्म और नीति की शिक्षा के पक्षधर थे मालवीय

डॉ जोशी ने कहा - भारतीय संस्कृति, धर्म और नीति की शिक्षा के पक्षधर थे मालवीय
विचार डॉ जोशी ने कहा - भारतीय संस्कृति, धर्म और नीति की शिक्षा के पक्षधर थे मालवीय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय भारतीय संस्कृति, धर्म और नीति की शिक्षा के पक्षधर थे। महामना के शिक्षा दर्शन के मूल में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास की अवधारणा थी। डॉ जोशी भारत रत्न मदनमोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में आईआईएमसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मालवीय जी स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद् ही नहीं, बल्कि एक बड़े समाज सुधारक भी थे। देश से जातिगत बेड़ियों को तोड़ने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था। उनका कहना था कि जो शिक्षा लोगों में भेदभाव करेगी, वो हमें स्वीकार नहीं है। जोशी ने कहा कि मालवीय जी की दूरदृष्टि कहां तक जाती थी, इस पर समग्र रूप से विचार करने के लिए उनके जीवन के विविध पहलुओं का अध्ययन आवश्यक है। इस अवसर पर "अटल बिहारी वाजपेयी और पत्रकारिता के मूल्य" विषय पर विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अशोक टंडन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। अटलजी जनता की बातों को ध्यान से सुनते थे और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करते थे
 

Created On :   23 Dec 2022 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story