- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dr sanjeev chaudhary,maharashtra health sciences university,nashik
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉ. संजीव चौधरी महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी, नाशिक के प्रबंधन मंडल में शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर के अस्थि-रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव चौधरी को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नाशिक के प्रबंधन मंडल में शामिल किया गया है। उनकी नियुक्ति राज्य के राज्यपाल व विश्वविद्यालयों के कुलपति विद्यासागर राव ने की है। शहर के जाने-माने आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. चौधरी को जन-स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
ऑस्टियोपोरोसिस के प्रति किया जागरूक
उल्लेखनीय है कि मेनोपॉज के बाद महिलाओं में हडि्डयों के कमजोर होने वाली बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस के प्रति जनजागृति बढ़ाने में इनका विशेष योगदान है। विदर्भ के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को ऑस्टियोपोरोसिस के प्रति जागरूक करने लिए उन्होंने ऑनलाइन सेवा हीटको (हेल्थ एजुकेशन एंड टेलीकंसल्टेशन ऑन ऑस्टियोपोरोसिस) शुरू की है। हीटको के माध्यम से ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी जाती है। चयनित 117 गांवों में से अब तक 52 गांवों में यह अभियान सफल रहा है। बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया। सार्क देशों में ऑस्टियोपोरोसिस के खिलाफ जनजागृति लाने के लिए उन्हें नेपाल में अंतरराष्ट्रीय सम्मान ग्लाेबल हेल्थ क्रसेडर ऑफ द इयर से नवाजा जा चुका है।
भारत सरकार को सौंपा श्वेत-पत्र
विदर्भ आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने विदर्भ के नौ जिलांे में विभिन्न व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी के अध्ययन किया था। इस बीमारी के प्रति सरकार को ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने श्वेत पत्रिका तैयार कर भारत सरकार को सौंपा था। इससे सरकार को गैर-संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नीति तैयार करने में काफी मदद मिली। चीन में ऑस्टियोपोरोसिस पर हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. चौधरी के शाेध-पत्र भारतीय पर्यावरण और ऑस्टियोपोरोसिस को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। उनके कई शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने रिसर्च व शिक्षा के लिए ओएससीईआर की स्थापना की है, जिसके तहत नियमित रूप से कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से आए दिन देरी से छूट रही फ्लाइट्स, यात्री हो रहे परेशान
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर शहर 2.50 करोड़ लीटर पानी की चोरी, 33 हजार कनेक्शन अवैध
दैनिक भास्कर हिंदी: A-1 होगा नागपुर रेलवे स्टेशन, अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं मिलेंगी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर शहर के अंतिम भागों में नहीं पहुंच रहा पानी, 100 एमएलडी पानी कम मिल रहा
दैनिक भास्कर हिंदी: पवार ने कार्यकर्ताओं को नहीं कहा RSS की विचारधारा स्वीकारो, नागपुर में कांग्रेस की बैठक - NCP पर अधिक विश्वास ठीक नहीं