पंचतत्व में विलीन हुए डॉ श्रीराम लागू, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्‍कार

पंचतत्व में विलीन हुए डॉ श्रीराम लागू, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्‍कार
पंचतत्व में विलीन हुए डॉ श्रीराम लागू, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्‍कार

डिजिटल डेस्क, पुणे। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार श्रीराम लागू का अंतिम संस्कार शुक्रवार को शासकीय सम्मान के साथ किया गया। बालगंधर्व रंगमंदिर परिसर में पुलिस ने हवाई फायर कर डॉ. लागू को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद लागू का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर नाट्य और फिल्मी जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं। उनका पार्थिव शरीर पहले कर्वेनगर स्थित आवास लाया गया। जिसके बाद सुबह 10 बजे पार्थिव शरीर रंगमंदिर परिसर में रखा गया था। इस दौरान उनकी पत्नी डॉ. दीपा लागू, पुत्र डॉ. आनंद लागू, भाई विजय लागू समेत परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

 


 

Created On :   19 Dec 2019 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story