- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पलूस-कडेगांव उपचुनाव के लिए डॉ....
पलूस-कडेगांव उपचुनाव के लिए डॉ. विश्वजीत कदम ने भरा नामांकन
डिजिटल डेस्क, पुणे। युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विश्वजीत कदम ने पलूस-कडेगांव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण समेत कांग्रेस के अन्य नेता उपस्थित थे।
गौरतलब है कि पूर्व वनमंत्री डॉ. पतंगराव कदम के निधन से पलूस-कड़ेगांव विधानसभा की सीट खाली हुई है। उसके लिए उपचुनाव होने जा रहा है। कांग्रेस की ओर से डॉ. कदम के बेटे डॉ. विश्वजीत को टिकट दिया गया है।
नामांकन दाखिल किया
सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल, विधायक सुमन पाटिल, विधायक मोहनराव कदम, विधायक सदाशिवराव पाटिल, विधायक जयकुमार गोरे, विधायक निरंजन डावखरे, विधायक सतेज पाटिल, भारती विद्यापीठ के प्रा. कुलपति डॉ. शिवाजीराव कदम, स्वप्नाली कदम, डॉ. अस्मिता जगताप, उद्योगपति अविनाश भोसले, महेंद्र अप्पा लाड, शांताराम कदम आदि उपस्थित थे।
Created On :   7 May 2018 8:35 PM IST