बुटीबोरी में जल्द सुलझेगी पीने के पानी की समस्या
डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी. पीने के पानी की समस्या विधायक समीर मेघे के प्रयासों से जल्द ही सुलझेगी। 6.96 दस लक्ष घनमीटर जलापूर्ति की योजना को प्रत्यक्ष रूप से शुरू हाेने की जानकारी नप जलापूर्ति सभापति मंदार वानखेड़े व नगराध्यक्ष बबलू गौतम ने दी है। आगे बताया कि, बुटीबोरी में गत कई साल से दूषित जलापूर्ति की समस्या बनी हुई है। राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम अंतर्गत 7 करोड़ 45 लाख रुपए खर्च कर जल शुद्धिकरण संयंत्र का कार्य पूर्ण होेकर राज्य के तत्कालीन वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के हस्ते 12 फरवरी 2018 को उद्घाटन भी किया गया था। लेकिन औधोगिक क्षेत्र से नदी तट पर केमिकलयुक्त पानी छोड़ने व प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल के अभाव मंे नागरिकों की शुद्ध जलापूर्ति की समस्या जस की तस बनी रही। कई बार नगरवासियों ने नप कार्यालय के सामने मोर्चा निकाल कर धरना व आंदोलन किया था। कई बार नगरपरिषद व एमआईडीसी द्वारा टैंकर के माध्यम से शुद्ध पानी की जलापूर्ति की गई। समस्या को स्थाई रूप से सुलझाने के लिए नप जलापूर्ति सभापति मंदार वानखेड़े और नगराध्यक्ष बबलू गौतम ने विधायक समीर मेघे को अवगत कराया। पश्चात मेघे ने पहल करते हुए वडगांव प्रकल्प जलाशय से बुटीबोरी में जलापूर्ति के लिए कार्यकारी संचालक, विदर्भ पाटबंधारे विकास मंडल, नागपुर से चर्चा कर प्रस्ताव दिया। शासन निर्णय परिपत्रक के तहत बुटीबोरी नगरपरिषद को 6.96 दस लक्ष घनमीटर पानी आरक्षण को मंजूरी दिए जाने की जानकारी नगराध्यक्ष बबलू गौतम ने दी। नगराध्यक्ष बबलू गौतम व जलापूर्ति सभापति मंदार वानखेड़े ने विधायक समीर मेघे का आभार माना।
Created On :   27 Jan 2023 6:55 PM IST