- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को...
फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचलने वाला आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विक्रोली इलाके में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों की टैंकर के नीचे कुचलकर मौत के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अशोक शाहू है। शनिवार रात साढ़े नौ बजे के करीब हुए हादसे में मां उसके छोटे बच्चे और एक युवती की मौत हो गई थी।
हादसे में मरने वालों की पहचान 15 साल की सायमा पवार, 50 वर्षीय लक्ष्मीबाई वाघमारे और तीन साल के कार्तिक वाघमारे के रुप में हुई है। हादसे के शिकार हुए लोग वीर सावरकर मार्ग पर स्थित कैलाश कॉम्प्लेक्स के बाहर फुटपाथ पर सो रहे थे। सभी लोग पास की झोपड़ियों में रहते थे। वहां पहले से एक टैंकर खड़ा था। अनियंत्रित टैंकर चालक ने दूसरे टैंकर को टक्कर मारी जिसने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया।
हादसे में एक युवती और एक महिला की तुरंत मौत हो गई जबकि बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया था। रविवार को विक्रोली पार्कसाइट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   9 Jun 2019 7:10 PM IST