2 करोड़ 80 लाख रुपए कैश लेकर फरार वाहन का ड्राइवर गिरफ्तार

Driver of absconding vehicle arrested with Rs 2 crore 80 lakh cash
2 करोड़ 80 लाख रुपए कैश लेकर फरार वाहन का ड्राइवर गिरफ्तार
धराया 2 करोड़ 80 लाख रुपए कैश लेकर फरार वाहन का ड्राइवर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोरेगांव इलाके से 2 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हुए ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों ने आरोपी को मोबाइल लोकेशन के सहारे हिरासत में लेने की पुष्टि की है लेकिन मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी उदयभान सिंह दो महीने से सीएमएस इंफोसिस्टम्स नाम की कंपनी में ड्राइवर का काम कर रहा था। 

मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला सिंह सोमवार दोपहर दो और लोगों के साथ पांच करोड़ रुपए कैश लेकर विभिन्न एटीएम में पैसे डालने निकला था। गोरेगांव के एसवी रोड पर एक एटीएम में कंपनी के दो कर्मचारी कैश डालने गए तो सिंह गाड़ी लेकर फरार हो गया। दोनों वापस बाहर आए और सिंह को कई बार फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मामले की सूचना कंपनी को दी गई। कंपनी ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन को सूचना दी। गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम के जरिए पता चला कि गाड़ी पिरामल नगर में है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कैश वैन तो मिली लेकिन सिंह उसमें मौजूद नकदी लेकर फरार हो चुका था। 

सिंह के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 381 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सिंह को पकड़ने के लिए इलाके और रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी, कॉलडेटा रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन का सहारा लिया गया।  

 

Created On :   6 Sept 2022 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story